नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 70 नौकाओं और पांच टीमों को जम्मू कश्मीर में बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाने और राहत कार्य के लिए भेजा गया है। यह फैसला राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को किया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह ने आदेश दिया कि बचाव अभियान में इस्तेमाल के लिए नौकाएं आज ही भेजी जाएं। उन्होंने बताया कि श्रीनगर, जम्मू और नयी दिल्ली में राहत एवं बचाव अभियानों की निगरानी और समन्वय के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा रहे हैं। नियंत्रण कक्षों का टेलीफोन नंबर इस प्रकार है: नयी दिल्ली में जम्मू कश्मीर हाउस 011—24611210 और 24611108, श्रीनगर में 0194—2452138 और जम्मू में 0191—2560401 जम्मू कश्मीर में बाढ़ संकट के संबंध में सहायता मांग रहा कोई भी व्यक्ति नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष से भी संपर्क कर सकता है। उसके टेलीफोन नंबर हैं: 011—23093054, 23092763, 23093564, 23092923, 23092885, 23093566, 23093563।