राज्य
जम्मू को टेरेरिज्म का केंद्र बनाने की साजिश रच रहा है पाकिस्तान


पहले राजस्थान बार्डर और केरल में समुद्री रास्ते से तस्करी होती थी। फिर पंजाब की ओर रुख हुआ और अब जम्मू कश्मीर की सरहद से तस्करी की जा रही है। पिछले एक महीने का रिकार्ड इस और स्पष्ट तौर पर इशारा कर रहा है।
सात जून को पुलिस ने नरवाल में नाका लगाकर पांच तस्करों को दस किलो हेरोइन, दस किलो ब्राउन शुगर और 10.40 लाख नकद के साथ दबोचा था। इसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कुपवाड़ा जिले के पास टंगधार इलाके से लाया गया था। पकड़े गए इन तस्करों में एक टंगधार, तीन केरल और एक पंजाब का रहने वाला है।