राज्यराष्ट्रीय

जम्मू : घुसपैठ की कोशिश नाकाम जवान शहीद

20 jammuजम्मू । जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले से लगी नियंत्रण रेखा पर रविवार को घुसपैठ की कोशिश सेना ने नाकाम कर दिया लेकिन इस दौरान एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी सेना ने दी। सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने सोमवार को आईएएनएस को बताया ‘‘अखनूर में सेना के गश्ती दल पर छोटे हथियारों से अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया। हमारे सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की और हमलावरों का समूह नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तानी सैन्य चौकी की तरफ भाग गया।’’ अधिकारी ने बताया कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि भागे हमलावर जिन्हें गोली लगी थी उनकी क्या स्थिति है। कर्नल मेहता ने कहा कि सेपॉय भिकाले उत्तम बालू गोलीबारी में शहीद हो गए जबकि दो जवान गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया ‘‘घायल जवानों का उपचार चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। घटनास्थल पर पाकिस्तान द्वार बनाए गए बारुदी सुरंग और अन्य उपकरण मिले हैं जो पाकिस्तान की संलिप्तता और नियंत्रण रेखा के पार से आए आतंकवादियों की तरफ इशारा कर रहे हैं। जम्मू स्थित व्हाइट नाइट(16) काप्र्स के कमांडर ने शहीद सेपॉय भिकाले के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है जिनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।
इसी इलाके में रविवार को बारूदी सुरंग के विस्फोट में सेना के इंजीनियरिंग रेजीमेंट के दो जवान घायल हो गए थे। सेना ने रविवार को पुंछ जिले के भिम्बर घाली क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2००3 में संघर्ष विराम समझौता हुआ था लेकिन गत वर्ष पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कई बार समझौते का उल्लंघन किया है जिसने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है।

Related Articles

Back to top button