जम्मू (एजेंसी)। पाकिस्तानी सैनिकों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रामगढ़ और निक्की तावी इलाके की भारतीय चौकियों पर मोर्टार रॉकेट और स्वचालित हथिायरों से हमला किया। इस दौरान भारतीय सीमा में तीन लोगो के हताहत होने की खबर है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निक्की तावी इलाके और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर पर स्थित बीएसएफ की चौकियों को 82 मिलीमीटर के मोर्टार और अन्य भारी एवं स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया। अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार से हमला देर रात 12 बजे शुरू हुआ जो आधी रात के बाद दो बजे तक चलता रहा। हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी हमले का मजबूती से जवाब दिया।’
पाकिस्तान लगातार विशेषकर साल की शुरुआत से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करता आ रहा है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते का पाकिस्तानी रैंजर्स द्वारा इस साल 25० बार उल्लंघन किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सांबा और अखनूर सेक्टर के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को पाकिस्तानी हमले के बीच अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ा है।