राज्य

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 1 बच्चा, 2 महिलाओं समेत 4 की मौत

बनिहाल/जम्मू: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Srinagar National Highway) पर बुधवार की सुबह एक वाहन के फिसलकर गहरे खड्ढे में गिरने से दो साल के बच्चे और दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई.

हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे रामबन जिले के खूनी नाला के पास हुआ. गाड़ी जम्मू से श्रीनगर जा रहा थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के मजदूर सवार थे, पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवक तुरंत मौके पर पहुंच कर बचाव काम में जुट गए.

अफसरों ने बताया कि दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं पांच अन्य को रामबन के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां दो साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया. जख्मियों में से तीन की शिनाख्त नारायण मांझी (21), दिनेश कुमार (19) और माघे लाल (17) के तौर पर हुई है.

Related Articles

Back to top button