
जम्मू: मेंढर तहसील में सीमा पर एक बार फिर से आग लग गई है। आग लगने से एलओसी पर बिछाई गई बारूदी सुरंगे फटने का खतरा बन जाता है। मिली जानकारी के अनुसार मेंढर के डेरी डिब्बसी क्षेत्र में जंगल में आग लग गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सुरक्षाबलों एवं अग्रिश्मन द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में पाकिस्तान के साथ लगते सीमांत क्षेत्र में भी आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि फैलते हुए सीमा के इस पार तक पहुंच गई थी। इस तरह की आग लगने से लोगों में माइनस फटने का डर बना रहता है।