ज्ञान भंडार

जयपुर पहुंचे आमिर खान, टॉक शो में बताएंगे परफेक्शनिस्ट होने के राज

aamir-1-new_1481968606जयपुर.राजस्थान में दैनिक भास्कर के 20 साल पूरे होने पर चल रहे भास्कर उत्सव के तीसरे दिन आज आमिर खान का टॉक शाे होगा। साथ में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फरहा खान भी होंगी। फराह के सवालों के साथ 10 आम लोगों के सवालों के भी आमिर जवाब देंगे। एमएमएस के जरिए 10 बेस्ट सवालों को चुना गया है। यह प्रोग्राम यहां सीतापुरा स्थित जेईसीसी एग्जीबिशन हॉल में होगा। इसके लिए आमिर जयपुर पहुंच चुके हैं। इस शो को आप Dainikbhaskar.com के फेसबुक पेज और दैनिक भास्कर की वेबसाइट www.bhaskar.com पर LIVE देख और सुन सकेंगे। ऐसा होगा टॉक शो…

आमिर खान की फराह से बातचीत
– ऐसा पहली बार होगा जब फराह अपने अंदाज में आमिर के परफेक्शनिस्ट होने के राज उन्हीं से कहलवाएंगी।
– टॉक शो में आमिर अपनी जिंदगी और प्रोफेशन से जुड़े सवालों के जवाब देंगे।
– वे अपनी कामयाबी के सफरनामे का एक्सपीरियंस भी शेयर करेंगे।
 
उत्सव में आगे क्या?
18 दिसंबर शाम 6:30 बजे-अल्बर्ट हॉल में कवि सम्मेलन होगा। इस प्रोग्राम में कुमार विश्वास के साथ राहत इंदौरी, हरिओम पंवार, अंजुम रहबर, अनु सपन, तेज नारायण बेचैन, संदीप शर्मा, विनीत चौहान, सम्पत सरल और दिनेश बावरा अपनी कविताएं पेश करेंगे।
19 दिसंबर शाम 7:30 बजे-कैलाश खेर का सूफी गायन।
20 दिसंबर शाम 7:30 बजे-राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड, वीटी रोड, मानसरोवर पर सुनिधि चौहान और टाइगर श्राफ की म्यूजिकल डांस नाइट होगी।
21 दिसंबर शाम 4 बजे-दीप स्मृति ऑडिटोरियम, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर में पहली बार फेमस जर्नलिस्ट अरनब गोस्वामी रूबरू होंगे।
23 दिसंबर सुबह 8:30 बजे-15 हजार स्कूली स्टूडेंट्स के लिए पेंटिंग कॉम्पीटिशन रखा है। इसमें 4 से 12 क्लास के स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिव सोच का सजीव चित्रण करेंगे। कॉम्पीटिशन जयपुरिया विद्यालय में होगा। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ फेम चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा स्टूडेंट्स को मोटिवेट करेंगी।

Related Articles

Back to top button