जयपुर मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने पर दो गिरफ्तार
जयपुर। मेट्रो स्टेशन को बम से उडाने की झूठी धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त :पश्चिम: डा राहुल जैन ने बताया कि मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद फोन करने वाले की तलाश के लिये एक पुलिस दल का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि टावर लोकेशन और लोगों से पूछताछ के आधार पर मोबाईल फोन बिहार के कामेश्वर प्रसाद :32: का पाया गया। प्रसाद वर्तमान में किराये के मकान में जयपुर के विश्वकर्मा रोड नम्बर एक के उदक गांव में रह रहा था। जैन ने बताया कि पूछताछ के बाद प्रसाद और उसके साथी उत्तरप्रदेश निवासी राजेन्द्र सिंह :36 : को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने मिलकर मेट्रो स्टेशन को बम से उडाने की झूठी सूचना देना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र सिंह आपराधिक प्रवति का व्यक्ति है और उसे मई 2015 में इसी प्रकार की धमकी देने के आरोप में लालकोठी थाने द्वारा गिरफ्तार किया गया था। दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।