राष्ट्रीय

जयप्रकाश की जयंती को लोकतंत्र की रक्षा दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
jayaprakash-narayanजम्मू: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस मुक्त भारत के अभियान के तहत अब देश भर में पार्टी की किरकिरी कराने के लिए आपातकाल के खिलाफ जनान्दोलन के प्रतीक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती को लोकतंत्र की रक्षा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।जम्मू कश्मीर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन शर्मा ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की। श्री शर्मा ने कहा कि 11 अक्टूबर को लोकनायक की जयंती पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें आपातकाल के काले दिनों की याद को ताजा करके लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प व्यक्त किया जाएगा । भाजपा नेता ने कहा कि देशव्यापी इस कार्यक्रम के तहत जम्मू में जयप्रकाश जी की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस मौके पर आपातकाल के दौरान मीसा तथा अन्य कानूनों के तहत जेल में डाले गए नेताओं और बुजुर्गोें को समानित किया जाएगा। सम्मानित किए जाने वाले नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। लोकतंत्र के सभी समर्थकों को कार्यक्रम में शिरकत होकर इसे सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। श्री शर्मा ने जमू कश्मीर में अलगाववाद और कट्टपंथ लोकतंत्र के समक्ष सबसे बडा खतरा बताते हुए कहा कि इस मौके पर राज्य की जनता को इन खतरों से आगाह किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button