नई दिल्ली(एजेंसी)। तमिलनाडु में एक रैली के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के बेहतर काम करने की तारीफ के बाद केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मनरेगा योजना के तहत तमिलनाडु के लिए 1846 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। इसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि क्या कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए अन्नाद्रमुक को अपनी ओर आर्किषत करने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक रमेश ने तमिलनाडु सरकार के मनरेगा कार्यक्रम को तेज करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। तमिलनाडु ने केरल के बाद मनरेगा में महिलाओं की सबसे अधिक सांझेदारी के लक्ष्य को प्राप्त किया है। राज्य को इस योजना के तहत अभी तक कुल 4690 करोड़ रुपए दिए गए हैं।