फीचर्डराज्यराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

जयललिता ने रूपिंदर को 30 लाख देने की घोषणा की

Rupinder_singhचेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने हाल में संपन्न ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय हाकी टीम के रजत पदक जीतने पर हाकी खिलाड़ी रूपिंदर सिंह को बधाई देते हुए उन्हें 30 लाख रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रूपिंदर ने देश और तमिलनाडु को गौरवांवित किया है क्योंकि टीम फाइनल में रजत पदक जीतने में सफल रही। जयललिता ने रूपिंदर को लिखे पत्र में कहा, ‘‘जैसा कि आपको पता है कि मैंने दिसंबर 2011 में खिलाड़ियों के लिए वित्तीय पुरस्कार में इजाफा करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 30 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। आप इस नकद प्रोत्साहन राशि को पाने के पात्र हो। मैं आपको और आपकी सफलता में योगदान देने वालों को बधाई देती हूं और कामना करती हूं कि आप देश और तमिलनाडु को भविष्य में भी इस तरह गौरवान्वित करो।’’

Related Articles

Back to top button