चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में अपने पांचवें कार्यकाल में पहली बार कार्यालय पहुंची जे. जयललिता ने आज 1800 करोड़ रुपए की कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी और लोकप्रिय अम्मा कैंटीन योजना के तहत 201 भोजनालय खोलने की घोषणा की। कल शपथ लेने के बाद शासन की बागडोर अपने हाथों में थामते हुए जयललिता ने 1800 करोड़ रुपए से अधिक की कई कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी। इनमें सड़कों में सुधार और पेयजल सुविधा तथा महिला मुखिया वाले जरूरतमंद परिवारों को सहायता देना शामिल है। आठ महीने तक सत्ता से बाहर रहने के बाद पहली बार फोर्ट सेंट जार्ज में राज्य सचिवालय पहुंची जयललिता ने योजनाओं को मंजूरी देने वाली पांच फाइलों पर हस्ताक्षर किए। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री जयललिता ने शहरी स्थानीय निकायों में 1,000 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों को बेहतर करने का आदेश दिया है।’