जयाप्रदा ने मुलायम सिंह पर कसा तंज, ‘भीख मांगकर सिर्फ छोटे कमरे बनते हैं यूनिवर्सिटी नहीं’
रामपुर: आजम खान के समर्थन करने पर पूर्व सांसद और बीजेपी नेता जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह और सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजम खान ये समझते हैं कि उनके खिलाफ ये कार्रवाई मेरे वजह से हो रही है, लेकिन सच ये है कि उन्होंने जैसे बोया है, वैसा ही वो काट रहे हैं. जो गलतियां की है, उनकी सजा अब उन्हें मिल रही है.
मुलायम सिंह के आजम के भीख मांगकर यूनिवर्सिटी बनाए जाने वाले बयान पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा, उन्होंने कहा कि अगर भीख मांगकर यूनिवर्सिटी बन सकती है, तो सभी लोग यूनिवर्सिटी बना देंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि भीख मांगकर कोई छोटे छोटे कमरे तो बना सकता है, लेकिन ये तो यूनिवर्सिटी वो भी हजारों हेक्टेयर की हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बरसते हुए जयाप्रदा ने कहा में सपा सरकार के जब आजम खान जयाप्रदा पर अत्याचार कर रहे है. तो आप मुझे बचाने नहीं आए. क्योंकि मैं एक औरत हूं और हिन्दू हूं. उन्होंने कहा कि आज आजम साहब आपके गुरु हैं. उन्होंने दो टूक कहा, जो शख्स अपने पिता को पीछे छोड़ सकता है, वो अपने आजम को क्यों नहीं छोड़ सकता?
रामपुर से फरार आजम खान पर बीजेपी नेता जयाप्रदा ने कहा कि वो वापस आकर अपना सम्मान अब नहीं पा सकते. रामपुर में उप चुनाव लड़ने पर जयाप्रदा बोलीं कि अभी समय है. ये बड़े नेता तय करेंगे. उन्होंने कहां कि मैं एक कार्यकर्ता हूं. पार्टी जिसे उतरेगी में उसके लिए कार्य करूंगी.
जयाप्रदा ने कहा कि मैं रामपुर बेशर्म होकर आती हूं. मुझे रामपुर से बेहद लगाव है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. उन्होंने मुझे यहां से दो बार सांसद बनाया है.