जयाप्रदा बन गई मंत्री…..
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के सांसद अमर सिंह की नाराजगी का असर है कि अभिनेत्री जया प्रदा को यूपी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी से नवाज दिया। जयाप्रदा को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नामित किया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री के बराबर सुविधाएं दी जाएंगी। इस बावद आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि विख्यात गीतकार गोपाल दास नीरज उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि जयाप्रदा को फिल्म विकास परिषद का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास कई दिन पहले भेजा गया था।
इसी प्रस्ताव के साथ ही गोपाल दास नीरज को परिषद का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी भेजा गया था। सीएम ने नीरज के प्रस्ताव पर तो मुहर लगा दी थी, मगर जयाप्रदा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी। हाल ही में अमर सिंह ने नाराजगी जाहिर की थी कि सीएम उनका फोन नहीं उठाते। उन्होंने जयाप्रदा का मुद्दा भी उठाया था और राज्यसभा से इस्तीफा देने की धमकी तक दे डाली थी।