ज्ञान भंडार

‘जया पार्वती’ व्रत आज से शुरू, जानिए पूजा-विधि और महत्व

नई दिल्ली: ‘जया पार्वती’ व्रत आज से प्रारंभ हो रहा है और ये 26 जुलाई तक चलेगा। इस व्रत को अविवाहित महिलाएं अच्छे पति की प्राप्ति के लिए और विवाहित महिलाएं अपने पति के दीर्घायु के लिए रखती हैं। ये कठिन व्रत है, जो कि पांच दिनों तक चलता है, इस व्रत को बहुत ध्यान से करना चाहिए। शुभ मुहूर्त फ्रांस में एफिल टॉवर या पर्यटन स्थल पर जाने के लिए ‘कोरोना पास’ की होगी जरूरत, डेल्टा वेरिएंट को लेकर फैसला अभिजीत मुहूर्त 11:57am से 12:52pm विजय मुहूर्त 02:43pm से 03:38pm गोधुली मुहूर्त 07:05pm से 07:29pm

क्या ना खाएं 5 दिनों तक
गेहूं से बनी किसी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इन पांच दिनों में गेंहू की ही पूजा होती है। 5 दिनों तक नमक और खट्टी चीजों का भी सेवन नहीं करना चाहिए। 5 दिनों तक फलाहार का सेवन करना चाहिए। गेहूं के बीजों को मिट्टी के बर्तन में लगाया जाता है। उसकी 5 दिनों बर्तन की पूजा की जाती है। छठे यानि समापन के दिन गेहूं से भरा हुआ बर्तन किसी भी नदी या तालाब में प्रवाहित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button