जय श्रीराम के नारे से किया जायेगा तृणमूल कांगे्रस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत
कोलकाता : भाटपारा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत ‘जय श्री राम’ के नारों से किया जाएगा। यह बात पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा सीट से सांसद अर्जुन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में टीएमसी यात्रा के माध्यम से लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। सांसद सिंह ने कहा कि भाटपारा में टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत जय श्री राम के नारों से होगा। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बाद अब यहां स्थिति नियंत्रण में है। इलाके में शांति बनी हुई है। टीएमसी प्रतिनिधिमंडल भेजकर यह दिखाना चाहती है कि क्षेत्र में आई शांति के लिए वह जिम्मेदार हैं। इसी वजह से टीएमसी भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के बाद अपना प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। आपको बताते जाएं कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने जाएगा। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा से जुड़े बताए जा रहे दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हो गए थे।