मनोरंजन
जरीन को हार्ट अटैक
![जरीन को हार्ट अटैक](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/जरीन-को-हार्ट-अटैक.jpeg)
जरीन खान की ‘अक्सर-2’ कल रिलीज होने जा रही है।‘वीर’ में सलमान खान की हीरोइन रह चुकी जरीन फिल्म में बोल्ड और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं।
फिल्म की शूटिंग मॉरीशस की हसीन वादियों में हुई है। ‘अक्सर-2’ की शूटिंग के दौरान गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला जरीन खान के बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे और खूब मस्ती करते थे। गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला ने फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान जरीन के साथ ऐसा मजाक किया कि उनको हल्का सा हार्ट अटैक तक आ गया।