व्यापार

जरूरतों के हिसाब से निवेश करते रहेंगे : हूंडै

Hyundai Motor Q1 profit soars 5-fold to record on strong salesचेन्नई। देश की यात्री कार वर्ग की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडै मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार और उपभोक्ताओ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि वह जरूरत के हिसाब से निवेश करने के साथ ही मांग के अनुरूप कार के नये माडल उतारेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एस.सियो ने यहां 5० लाखवीं कार के उत्पादन के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हुंडै अब तक भारत में 2.7 अरब डालर का निवेश कर चुकी है और भविष्य में भी जरूरत के हिसाब से निवेश करने में कोई कमी नहीं रखेगी। इस मौके पर कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर शारूख खान भी मौजूद थे। कंपनी के हाल में उतारे गए ग्रैंड आई10 से पचास लाखवीं कार का उत्पादन पूरा हुआ है। श्री सियो ने कहा कि हुंडै देश की पहली ऐसी कंपनी है जिसने उत्पादन शुरू होने के मात्र पंद्रह वर्षों में यह सफलता हासिल की है। कंपनी ने 1998 में उत्पादन शुरू किया था। उसके तमिलनाडु स्थित दो संयंत्रों की कुल उत्पादन क्षमता 6.8 लाख इकाई वार्षिक है। कंपनी के विपणन एवं बिक्री विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और डिवीजन प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में हर साल एक नया मॉडल पेश करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कंपनी ने उपभोक्ताओ की जरूरतों को ध्यान में रखकर आठ नये माडल पेश किये हैं। बहुउद्देश्यीय उपयोगिता वाले वाहनों एमपीयूवी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर फिलहाल काम चल रहा है और बाजार परिस्थितियों को देखकर इसे उतारे जाने पर विचार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button