जीवनशैली

जरूर ट्राई करें ट्राइबल ज्‍वेलरी

जब करना हो लुक को कॉम्प्लीमेंट तो हम चाहते हैं परफेक्ट ज्वेलरी। गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी कुछ खास मौकों पर ही अच्छी लगती है। रोजाना इन्हें कैरी करना संभव नहीं।

रोजाना के लिए तो ऐसी स्मार्ट ज्वेलरी ही अच्छी लगती है जो ज्यादा महंगी न हो, पर लुक को करे कंप्लीट। इस लिहाज बेस्ट है ट्राइबल ज्वेलरी। सबसे जरूरी बात कि इन दिनों फैशन में ये टॉप पर है। ये ज्वेलरी ज्यादा एक्सपेंसिव नहीं होती, लेकिन स्टाइल के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं।

यही वजह है कि कॉलेज गर्ल्स , युवतियों के साथ ही हाई सोसाइटी वुमन्स के बीच भी लोकप्रिय है ट्राइबल ज्वेलरी। सिल्वर, तांबे, लोहे, लकड़ी, हाथी दांत, स्टोन्स व कलरफुल बीड्स इत्यादि से निर्मित ट्राइबल ज्वेलरी में प्रमुखता से इस्तेमाल किए जाते हैं सूरज, चांद-तारे व विभिन्न ज्यामितीय डिजाइन्स व एनिमल मोटिफ।

इन्हें रोजाना कैरी करने में चोरी हो जाने का कोई खतरा भी नहीं। वेस्टर्न वेयर के साथ ये ज्वेलरी लगती है लाजवाब, वहीं साड़ी जैसे इंडियन आउटफिट के साथ भी ट्राइबल ज्वेलरी आपको देगी ट्रेंडी व कूल लुक।

Related Articles

Back to top button