अन्तर्राष्ट्रीय

जर्मनी में एयरपोर्ट पर भारतीय महिला से अभद्रता

फ्रैंकफर्ट (एजेंसी)। जर्मनी के एक विमानअड्डे पर भारतीय महिला से सुरक्षाकर्मियों द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है। बेंगलुरू से जर्मनी पहुंची 30 वर्षीय भारतीय महिला से बदसलूकी की घटना सामने आई है। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट में सुरक्षाकर्मियों ने महिला से कपड़े उतारने के लिए कहा। महिला के साथ उसका पति भी था। घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है लेकिन 29 मार्च को महिला ने जब फेसबुक पर अपने साथ हुई बदसलूकी का जिक्र किया तब जाकर घटना मीडिया में आई।

महिला ने लिखा कि जब उनके साथ कोई यूरोपीय साथी है तो क्या भूरे रंग के लोगों पर संदेह नहीं होना चाहिए? महिला ने घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में जानकारी दी। पीडिता श्रुति बशप्पा ने उसने फुल बॉडी स्कैन को क्लीयर किया। लेकिन इसके बाद उसे सुरक्षाकर्मी शक की निगाह से देखते रहे। इसके बाद महिला सुरक्षा कर्मियों ने उसकी हाथ से तलाशी लेने की बात कही तो उसने उन्हें बताया कि उसके पेट का ऑपरेशन हुआ इसलिए उसे हाथ तलाशी देने में दिक्कत हो सकती है। लेकिन इसके बाद भी सुरक्षाकर्मी नहीं माने। इसके बाद उन्होंने बशप्पा से पूरे कपड़े उतारकर तलाशी देने के लिए कहा। लेकिन बशप्पा ने अपने यूरोपीय पति को बुलाकर ऐसा करने से मना कर दिया। उसके पति ने जब सुरक्षाकर्मियों से बात की तब जाकर उसे छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button