अन्तर्राष्ट्रीय
जर्मनी में कुर्दिश कार्यक्रम में फेंका गया स्मॉक बम, 9 लोग घायल

कुर्दिश समुदाय के एक कार्यक्रम में रविवार रात अज्ञात लोगों द्वारा स्मॉक बम फेंकने से नौ लोग घायल हो गए। बर्लिन पुलिस ने बताया कि बम तब फेंका गया जब कुर्द समुदाय के लोग इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र की स्वतंत्रता के लिए अगले माह जनमत संग्रह कराने से संबंधित बैठक का आयोजन कर रहे थे।
22 अगस्त, 2017, दिन- मंगलवार का राशिफल देखें क्या कहता है आपका भाग्य

ये वाला 1 रुपया का नोट बिक रहा है खरीदेंगे! 89,990 रुपये में
तु्र्की अपने दक्षिणीपूर्व क्षेत्रों की आजादी के लिए कुर्द से एक लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी तक हमलावार की कोई पहचान नहीं हुई है।