लखनऊ : जलभराव में डूबी रोडवेज बस, बाल-बाल बचे यात्री
राजधानी में पहली बारिश में ही खुली नगर निगम की पोल
लखनऊ। नगर निगम और अन्य जिम्मेदार विभागों की लापरवाही का खामियाजा पहली बारिश में शनिवार को शहर के लोगों को भुगतना पड़ा। सबसे बड़ी घटना डालीगंज पुल के नीचे हुई। जहां यात्रियों से भरी सरकारी बस पुल के नीचे हुए जलभराव में डूब गई। बस में फंसे यात्रियो को काफी मशक्कत के सीढ़ी की सहारे बाहर निकाला जा सका। शहर के डालीगंज पुल के पास स्थित हाथी पार्क से सटे रेलवे पुल अन्डरपास में इस कदर पानी भर गया कि रोडवेज बस आधी डूब गई। जिससे बस में सवार करीब पचास लोग बुरी तरह फंस गए। यात्री बस में ही डूबने लगे जिससे अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोगों ने करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह यात्रियों को लोहे की सीढी लगाकर बस की खिड़की से बाहर निकाला। वहीं चारबाग के मवईया छत्ते के नीचे भी बारिश का पानी भर जाने के कारण यातायात बाधित रहा। पुल के नीचे करीब दो फीट पानी भर जाने से वाहनों का आवागमन ठप सा पड़ गया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब दो घण्टे बाद यातायात सामान्य हो पाया। इसी तरह शहर के अलीगंज से डंडईया सड़क पर भी जलभराव के कारण वाहनों का आवागमन बन्द सा पड़ गया। बारिश बन्द होने के बाद गाड़ियो का लम्बा जाम लग गया। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा।