व्यापार

जल्दी करें! ऐसा करने से आपकों पेट्रोल और डीजल पर मिल सकती है 40 रुपये की छूट

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढोत्तरी जारी है. जिसका प्रभाव आम से लेकर खास सभी पर पड़ रहा है. इस वजह से लोगों की रोजमर्रा की कई चीजें मंहगी हो गई है. इस बीच आपके लिए एक गुड न्यूज है. अब पेट्रोल और डीजल भराने पर 40 रुपये की छूट पाने का ऑफर आया है. यह ऑफर आपको एक मोबाइल एप से पैसे भरने पर मिलेगा.

जल्दी करें! ऐसा करने से आपकों पेट्रोल और डीजल पर मिल सकती है 40 रुपये की छूट

दरअसल भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल भुगतान कंपनी ‘फोनपे’ ने यह ऑफर दिया है. इस ऑफर का लाभ सितंबर में पेट्रोल और डीजल भराने पर कैशबैक के तौर पर मिलगा. इसके लिए करना बस ये होगा कि पेट्रोल और डीजल इंडियन ऑयल से भराना पड़ेगा और इसका पेमेंट फोनपे के जरिए ही करना होगा. अगर आप पेट्रोल और डीजल खरीदने के बाद फोन पे से भुगतान करेंगे, तो आपको 40 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

फोनपे की तरफ से यह ऑफर हर ग्राहक को 10 बार पेट्रोल और डीजल भरवाने पर मिलेगा, यानी अगर ग्राहक फोनपे से 10 बार भुगतान करते है तो इस पर ग्राहक को कैशबैक मिलेगा. लेकिन यह ऑफर सिर्फ 30 सितंबर 2018 तक उपलब्ध है और ग्राहक इस एक बार में सिर्फ एक ही दिन कैशबैक का फायदा उठा सकते है.

फोन पे देश की भुगतान प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है. फोन पे फिलहाल 60 हजार से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट के साथ साझेदारी में है जिसमें मेकमाईट्रिप, पीवीआर, क्लीयर ट्रीप, कैफे कॉफी डे, अपोलो फार्मेसी, केएफसी, फूड वर्ल्ड प्रमुख है.

गौरतलब हो कि शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे और डीजल की कीमोतों में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.28 रु/ली और डीजल 73.30 रु/ली पर पहुंच गया. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 88.67 रु/ली और डीजल 77.82 रु/ली पर पहुंच गया.

Related Articles

Back to top button