व्यापार

जल्दी कीजिये! निसान और डटसन की कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट!

अगर आप भी कार खरीदने का विचार कर रहे है तो ये सही समय है. इस समय निसान और डटसन जैसी कार निर्माता कम्पनी भरी डिसकाउंट दे रही है. दरअसल इन दिनों इन दोनों ही कम्पनी ने स्पेशल डिस्काउंट ऑफर निकाला है. आपको बता दें कि यह ऑफर केवल जून महीने के लिए ही मान्य है. आइये जानते है कौन कौन सी कार पर डिस्काउंट मिल रहा है-

ये भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे विजय माल्या

जल्दी कीजिये! निसान और डटसन की कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट!निसान-

निसान टेरानो-

निसान कि इस बेहतरीन कार पर डिस्काउंट के साथ साथ और भी ऑफर है जैसे इस 8.9 फीसदी इंटरेस्ट पर तीन साल की फाइनेंस सुविधा से रही है. इसके अलावा 45000 रूपये का फ्री इंश्योरेंस, 25000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और 10000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. इन सब की कुल वैल्यू 80000 रूपये है. निसान टेरानो की कीमत 9 लाख 99 हजार से शुरू होकर 14 लाख 20 हजार रूपये तक है.

निसान सनी-

सनी सेडान पर भी कपंनी 15000 रूपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है इसकी शुरुआत कीमत 6 लाख 99 हजार रूपये है.

निसान माइक्रा-

इस मॉडल पर भी कम्पनी 10000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा कम्पनी पुराने मॉडल पर 25000 रूपये का फ्री इंश्योरेंस भी दे रही है.

डटसन-

डटसन गो-

इस कार पर 12500 रूपये का फ्री इंश्योरेंस और 10000 रूपये का एक्सचेंज के साथ 2000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

डटसन गो प्लस-

गो प्लस पर 14000 रूपये का फ्री इंश्योरेंस दिया जा रहा है जबकि बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट डटसन गो के बराबर ही है. डटसन

रेडी-गो-

रेडीगो पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं मिलेगा इस पर 11000 रूपये का फ्री इंश्योरेंस और 2000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया गया है. लेकिन आप सरकारी कर्मचारी है तो आप पिलर्स ऑफ़ इंडिया प्रोग्राम के तहत 6000 रूपये का डिस्काउंट और भी ले सकते है.

Related Articles

Back to top button