अन्तर्राष्ट्रीय

जल्द आईएस पर जमीनी आक्रमण करेगा इराक

isis iraqअम्मान : इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के अमेरिकी समन्वयक ने कहा है कि इराकी सैन्य बल देश के उन हिस्सों को वापस लेने के लिए आईएस पर कुछ सप्ताह में जमीनी आक्रमण करेंगे जिन पर आतंकवादी समूह ने कब्जा कर लिया है। अमेरिका के शीर्ष राजनयिक जॉन एलेन ने जॉर्डन की सरकारी संवाद समिति पेट्रा के साथ एक साक्षात्कार में रविवार को कहा इराक में जमीन पर बड़ा जवाबी आक्रमण होगा। उन्होंने कहा कि इराकी इस हमले का नेतृत्व करेंगे। एलेन ने कहा कि इराकी सैन्य बल आगामी कुछ सप्ताह में इराक को वापस लेने के लिए जब जमीनी अभियान शुरू करेंगे, तब गठबंधन उन्हें प्रमुख हथियार मुहैया कराएगा। उन्होंने हथियारों की आपूर्ति करने और इराकी बलों को प्रशिक्षण देने में अमेरिका के विलंब करने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, अमेरिका जल्द से जल्द हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। अमेरिका इराक और सीरिया के कुछ इलाकों पर कब्जा करने वाले जिहादियों के खिलाफ हवाई मुहिम का नेतृत्व कर रहा है। गठबंधन के सदस्य जॉर्डन ने रविवार को घोषणा की थी कि आईएस द्वारा उसके एक पायलट को जिंदा जलाए जाने के बाद उसके दर्जनों जेट विमानों ने आईएस के ठिकानों पर हमले किए।

Related Articles

Back to top button