अन्तर्राष्ट्रीय

जल्द खत्म होगा ट्रेड वॉर, ट्रंप ने कहा- शी जिनपिंग से अच्छी रही वार्ता

अमेरिका और चीन के बीच पिछले डेढ़ वर्ष से शुरू ट्रेड वॉर पर दोनों देशों के बीच बनी सहमति की खबरों के बीच पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ट्रेड समझौते को लेकर अच्छी बात हुई है। ट्रंप के इस संबंध में चीन के समकक्ष शी जिनपिंग से बात करने के बाद माना जा रहा है कि दोनों देशों में करीब 18 महीने से जारी ट्रेड वॉर खत्म होने की कगार पर है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, चीन के राष्ट्रपति के साथ हमारे विशाल व्यापार समझौते पर अच्छी बातचीत हुई है। चीन ने पहले ही हमारे कृषि उत्पादों और अन्य की बड़े पैमाने पर खरीद शुरू कर दी है। औपचारिक हस्ताक्षर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा हमारी उत्तर कोरिया और हांगकांग पर भी बात हुई है।

हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया है कि दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर कब किए जाएंगे, लेकिन चीन और अमेरिका में सहमति का बनना सिर्फ दो विकसित देशों के लिए ही नहीं, बल्कि भारत समेत दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए एक राहत की बात है। इसी एवज में चीन ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी रसायनों पर आयात शुल्क छूट देने का फैसला किया। चीन ने ऐसे उत्पादों की सूची जारी की है, जिन पर अब शुल्क नहीं लगेगा।

चीनी हितों को नुकसान पहुंचा रहा अमेरिकी दखल : शी
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि ताइवान, हांगकांग, शिनझियांग और तिब्बत पर अमेरिकी कृत्यों से दो देशों के बीच रिश्तों पर असर पड़ रहा है। ट्रंप के साथ फोन चर्चा में शी ने कहा कि अमेरिका ने चीन के आंतरिक मामलों में दखल देकर चीनी हितों को नुकसान पहुंचाया है जो द्विपक्षीय सहयोग के लिए नुकसानदेह है। शी ने उम्मीद जताई कि अमेरिका अब हमारी आपत्तियों को अहमियत देगा।

Related Articles

Back to top button