मनोरंजन
जल्द मां बनने वाली हैं रानी मुखर्जी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/rani.jpg)
नई दिल्ली: ब़ॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। शायद रानी के फैंस इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थें। एक वेबसाइट के अनुसार ‘मर्दानी’ एक्ट्रैस रानी मुखर्जी अब मां बनने वाली हैं। रानी ने बीते साल फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी रचाई थी।खबरों के मुताबिक रानी फिलहाल लंदन में हैं। रानी को हाल ही में प्री-नेटल मसाज कराते देखा गया था। रानी मुखर्जी की आदित्य चोपड़ा से यह पहली शादी है जबकि आदित्य चोपड़ा इससे पूर्व पायल खन्ना से विवाह कर चुके थें। आदित्य का 2009 में पायल से तलाक हो गया था। हाल ही में रानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और आराम के मजे ले रही हैं।