जल्द लांच होगी होंडा की ये शानदार बाइक, जाने खूबियां……………..
दुऩिया की जानी मानी दो पहियां वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी फ्लैगशिप सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल के 25 साल पूरे होने की खुशी पर भारत में नई होण्डा सीबीआर 1000 आरआर फायरब्लेड और सीबीआर 1000 आरआर फायरब्लेड एसपी की बुकिंग चालु कर दी है। इससे संबंधित पूरी जानकारी होंडा ने अपनी वेबसाइट Honda2WheelersIndia.com पर उपलब्धू करवाया है। फिलहाल अभी दिल्ली व मुंबई के आउटलेट के जरिए इसे बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
आइए जाने इसकी खासियत-
1.2017 होण्डा सीबीआर 1000 आरआर फायरब्लेड फोर सिलिंडर इंजिन से युक्त है।
2.जो 13000 आरपीएम पर 189 बीएचपी और 11000 आरपीउम पर 114 एनएम का टॉर्क देती है।
3.इसमें सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन लगा है।
4.इसके परफॉर्मेंस को और बढ़ाने के लिए अब इसका वजह 16 किलोग्राम कम कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
5.टोटल कन्ट्रोल’ यानि सम्पूर्ण नियन्त्रण के मंत्र पर आधारित इस संस्करण के 90 फीसदी अवयवों में संशोधन किया गया है
6.अपने वर्ग में अग्रणी 195 किलोग्राम श्रेणी में इसके वज़न में 16 किलोग्राम की कमी लाई गई है।
7.इसकी कीमत 17.61 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है।
8.यह दो वेरिएंट सीबीआर 1000 आरआर फायरब्लेड व एसपी में उपलब्ध है।