![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/maggi_625x350_71445408827.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: लेड की ज़्यादा मात्रा के चलते भारत में बैन हुई मैगी अब दोबारा बाज़ार में आने को तैयार है। बॉम्बे हाइकोर्ट से मिली क्लीन चिट के बाद मैगी का प्रॉडक्शन दोबारा शुरू हो गया है।
मैगी के नए नमूने लैब में दोबारा टैस्ट के लिए भेजे जाएंगे और टैस्ट में अगर नेस्ले को अप्रूवल मिल गया तो फिर मैगी दोबारा बाज़ारों में मिलने लगेगी। नेस्ले ने हाल ही में अख़बारों में विज्ञापन भी दिए थे जिनमें लिखा था, आपकी मैगी सुरक्षित है…सुरक्षित रहेगी।