फीचर्डलखनऊ

जल्द सामने आयेगा सीएम योगी का ये राज, RTI करेगी खुलासा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज जल्द ही खुलेंगे। जिसका खुलासा दायर की गयी आरटीआई से होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी मीडिया योगी आदित्यनाथ के जीवन के प्रत्येक पहलू की जांच-पड़ताल कर उसे जनता के सामने रखने की भरपूर कोशिश कर रहा है। मुख्यमंत्री से जुड़ी हर चीज मीडिया में सुर्खियाँ बटोर रही है। चाहे वह योगी द्वारा लिए गये नए प्रशासनिक निर्णय हों, सीएम आवास का कायाकल्प हो या योगी की दिनचर्या।

जल्द सामने आयेगा सीएम योगी का ये राज, RTI करेगी खुलासा

अब योगी के द्वारा सीएम आवास में पाले जाने वाले पालतू पशुओं व उनके प्रति लगाव की जानकारी लोगों के सामने होगी। गौरतलब है कि सीएम के गाय माता की सुरक्षा को लेकर उठाये गये साहसिक कदमों की देश भर में सरहाना हो रही है। लेकिन मुख्यमंत्री का लगाव गौ माता के साथ ही साथ अन्य पशुओं के प्रति भी कहीं से कम नहीं है। लेकिन यह लगाव अन्य पशुओं से कितना है। इसकी जानकारी जल्द ही लोगों को मिल सकेगी।

योगी आदित्यनाथ के जल्द खुलेंगे राज

दरअसल समाजसेवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता संजय शर्मा ने सूबे के मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसूचना अधिकारी को एक आरटीआई आवेदन भेजकर मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री साथ प्रवेश पाए योगी के पालतू जानवरों की सूचना मांगी है। समाजसेवी श्री शर्मा बताते हैं कि नगर निगम की सीमा में रिहायशी करने वाले लोगों द्वारा पाले जाने वाले पालतू जानवरों का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन करवाना कानूनन जरूरी है। लेकिन न तो नगर निगम को इसकी चिंता है और न ही जानवर पालने वालों को। शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि चाहें भैंस पालें या गाय, बकरी पालें या खरगोश, बिल्ली या फिर कुत्ता, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button