राजनीतिराष्ट्रीय

जल्द ही नई पार्टी की घोषणा करेंगे योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण!

एजेन्सी/  l_uu-1460313742आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव और वकील प्रशांत भूषण अगले हफ्ते नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं।

यादव और भूषण ने पिछले साल आम आदमी पार्टी से निकाले जाने के बाद ‘स्वराज अभियान’ नामक सामाजिक संगठन बनाया था।

इसी ‘स्वराज अभियान’ को वह आने वाले हफ्ते में राजनीतिक दल की शक्ल दे सकते हैं। आने वाले 14 अप्रैल को स्वराज अभियान संगठन का एक साल पूरा हो रहा है।

इस मामले में स्वराज अभियान के एक नेता ने कहा कि, हम एक राजनीतिक दल की घोषणा की दिशा में तैयारी कर रहे हैं। हम 14 अप्रैल को अपनी राजनीतिक और चुनावी मंशा को साफ करेंगे। हम राजनीतिक पार्टी के गठन के लिए जरूरी घोषणाओं का ऐलान करेंगे, जिसके तहत विभिन्न समितियों की स्थापना की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, ‘हमारी पार्टी यह घोषणा भी करेगी कि वह सूचना के अधिकार कानून के तहत काम करेगी, यानी कोई भी पार्टी के गठन और कार्यप्रणाली के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना लेने के लिए पूरी तरह से अधिकार रखता होगा।

गौरतलब है कि स्वराज अभियान के नेता अपने मौजूदा संगठन को हमेशा अराजनीतिक बताते रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी चुनावी राजनीति में जाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया था।

Related Articles

Back to top button