मनोरंजन

जल्द ही सुनने को मिलेगा सोनाक्षी सिन्हा का ‘आज मूड इश्कोहलिक है’

नई दिल्ली: एक्ट्रेस आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर की तरह अब सोनाक्षी सिन्हा ने भी सिंगिंग में कदम रख दिया CWvIHBIWEAA8geuहै। जल्द ही आपको उनका सिंगल इश्कोहलिक सुनने को मिलेगा। सोनाक्षी इस गाने को रिकॉर्ड कर चुकी हैं। इस हिप-हॉप सॉन्ग को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है और इसके बोल टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने लिखे हैं। सोनाक्षी ट्वीट किया कि आज मूड इश्कोहलिक है।


गौरतलब है कि पिछले महीने भूषण ने कहा था कि सोनाक्षी की आवाज बहुत प्यारी है और गाना बहुत पसंद किया जाएगा। यह गाना बहुत आसान है और मैं खुश हूं कि हमें ऐसा कुछ करने का मौका मिला है, जो (संगीत) पूरी दुनिया को जोड़ता है।


वहीं, सोनाक्षी ने कहा ने भी कहा था कि इस गाने के वीडियो की शूटिंग इस माह के आखिर में ‘गिफ्टी’ द्वारा की जाएगी, जिसके साथ मैं और यो यो हनी सिंह ‘देसी कलाकार’ में काम कर चुके हैं। सोनाक्षी की अगली फिल्म ‘अकीरा’ है। इसके अलावा अभिनय देव के निर्देशन में बन रही ‘फोर्स 2’ में भी नजर आएंगी।

देखें ट्रीजर:

UC Browser Exclusive Aaj Mood Ishqholic hai Teaser T-Series

Related Articles

Back to top button