उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
जल गया है सपा का ट्रांसफॉर्मर, उखाड़ के फेंक दो :अमित शाह
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/shah-akhilesh.jpg.image_.975.568.jpg)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को छठे चरण के लिए जौनपुर में चुनाव प्रचार किया। यहां उन्होंने सपा-कांग्रेस के गठबंधन समेत बसपा जमकर चुनावी तीर छोड़े। अमित शाह ने कहा एक और जहां मोदी भारत को आगे ले जाने के लिए 104 सैटेलाइट छोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी पंक्चर हुई साइकिल को धक्का लगा रहे हैं।
इससे पहले अमित शाह ने बसपा और सपा पर वार करते हुए कहा कि 15 साल से जो बुआ-भतीजे का खेल चल रहा है उसने यूपी को बर्बाद करके रख दिया है। अमित शाह ने कहा यूपी में भाजपा की लहर नहीं सुनामी चल रही है। अमित शाह ने कहा कि सपा ने हत्याओं के मामले में यूपी को देश में नंबर वन बना दिया है।
अखिलेश यादव कहते हैं कि उनका काम बोलता है, लेकिन उनका काम नहीं कारनामे बोलते हैं। अखिलेश यादव के मन की बात नहीं समझ आने वाले बयान पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘अरे अखिलेश जी मन की बात समझने के लिए समझ चाहिए समझ, कहां से समझ में आएगी। इस देश की जनता समझती है। नरेंद्र मोदी के मन की बात से ही उज्जलवा योजना बनी है, मन की बात से ही युवाओं की रोजगारी निकली है।