संपादकीय
जल-थल-नभ भारतीय सेना हर तरफ मजबूत, जानें कितना कमजोर है पाकिस्तान


बताते चलें कि बीते 68 साल में भारत और पाकिस्तान में 1948, 1965, 1971 और 1999 में चार युद्ध लड़े जा चुके हैं। हर युद्ध में मात के बाद पाकिस्तान ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की पूरी कोशिश की। आज दोनों देश परमाणु संपन्न हैं। फिर भी पाकिस्तानी सेना, भारतीय सेना के आगे कमजोर नजर आती है।