लखनऊ

‘जश्न-ए-मुस्कान’ कार्यक्रम में शामिल हुए हाफिज उस्मान

  • छात्रों को दिये, सफलता के मूल मंत्र, हिन्दुस्तानियों में होती है दया की भावना

लखनऊ : राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान मुख्य अतिथि की हैसियत से नहुष ग्राम सेवा समिति निगोहां, लखनऊ द्वारा आयोजित जश्न-ए-मुस्कान कार्यक्रम में उपस्थित हुए। प्रोग्राम के संयोजक बृजेश बहादुर मौर्य व अंजली पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के कार्यक्रम आगमन पर आभार व्यक्त किया और महोदय को पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व साल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि नहुष ग्राम सेवा समिति निगोहां, लखनऊ द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए ड्रांइग, निबन्ध लेखन, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, कविता लेखन, गायन एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन करना अपने आप में सराहनीय कार्य है, मैं इस कार्यक्रम में आकर अपने-आपको बहुत ही गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ। मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है, संस्था उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रक्तदान, वृक्षारोपण, गौ सेवा आदि सहित कई कार्यक्रम आयोजित करती रही है।

मुख्य अतिथि ने कहा कि जो छात्र शिक्षक व अभिभावक का आदर, सम्मान करेगा, वह छात्र अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकता है और अगर उसमें विनम्रता होगी तो उस छात्र पर शिक्षक का प्रेम भी अधिक होगा, वह अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकेगा। हर अभिभावक का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह अपने बच्चे को शिक्षा के लिए प्रेरित करें। बच्चे ज्यादा शिक्षा हासिल करेंगे तो, उनका भविष्य भी उज्ज्वल होगा। हम सब लोगों को सदैव गरीबों की मद्द करनी चाहिए, अगर हम गरीब लोगों की मद्द करेंगे तो निश्चय ही हमें दिल से सुकून मिलेगा। हम सब हिन्दुस्तानी हैं और हम सबके हृदय में दया की भवना होती है। कुछ लोग तो अत्यन्त दयालु स्वभाव के होते हैं, जो उनकी मद्द कर उन्हें मुफ्त भोजन, चिकित्सा व पुस्तकें तक की सुविधा उपलब्ध करा देते हैं, ऐसे दयालु स्वभाव वाले शख्स से कुछ सीख लेना चाहिए। यदि ऐसा कोई एक व्यक्ति करता है, निश्चय ही दूसरे व्यक्ति भी उन्हें देखकर दूसरों की मद्द करने के विषय में सोंचेंगे और मद्द करेंगे, ऐसी ही हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है।

प्रोग्राम के संयोजक बृजेश बहादुर मौर्य व अंजली पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के जश्न-ए-मुस्कान कार्यक्रम आने पर आभार जताया। प्रोग्राम में अमरीश कुमार पुष्कर विधायक, आशीष द्विवेदी, मुकेश द्विवेदी, ज्योति मलहोत्रा, सोनी वर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा छात्र, छात्राएं, अध्यापक, अभिभावक समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button