ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

जसप्रीत बुमराह ने अश्विन, चहल को छोड़ा पीछे, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. पांच महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले इस धुरंधर गेंदबाज ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मिला-जुला प्रदर्शन किया, लेकिन पुणे में तीसरे टी-20 मैच के दौरान बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा 53 विकेट निकाले हैं.

रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ 52 विकेट लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. चहल ने 37 और अश्विन ने 46 मैचों में इतने विकेट झटके हैं.

Related Articles

Back to top button