नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को राजस्थान के बाड़मेर से टिकट नहीं दिया और पूर्व कांग्रेसी सोनाराम चौधरी को शुक्रवार को इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। भाजपा द्वारा शुक्रवार को जारी उम्मीदवारों की छठी सूची में चौधरी को बाड़मेर से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह घोषणा ऐसे समय में सामने आई है जब एक दिन पहले जसवंत ने अपने गृह जनपद बाड़मेर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। सूत्रों के अनुसार जसवंत ने कहा है कि यदि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को किसी तरह इस बात के लिए राजी कर लिया कि वह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। आडवाणी पार्टी के इस निर्णय से नाराज थे क्योंकि वह भोपाल से चुनाव लड़ना चाहते थे।