जैसलमेर (राजस्थान) : पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और पिछले साल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए गए विधायक मानवेंद्र सिंह की पार्टी में दोबारा वापसी हो सकती है। मानवेंद्र ने कहा कि उनका पार्टी छोड़ने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनका निलंबन रद्द होने तक इंतजार करने की सलाह दी है। श्यो विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक मानवेंद्र को पिछले साल अप्रैल में राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने की वजह से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल दिया गया था। मानवेंद्र ने कहा मैं भाजपा में ही रहूंगा, क्योंकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे इंतजार करने और धैर्य रखने के लिए कहा है। उन्होंने बताया हाल ही में दिल्ली में मोदी जी मेरे बीमार पिता को देखने के लिए आए थे। तब उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था। हालांकि हाल में संपन्न पंचायती राज चुनावों में उनसे राय नहीं लिए जाने पर खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इस बीच, पार्टी की अनुशासन समिति ने इस मामले की रिपोर्ट नहीं सौंपी है। एजेंसी
Related Articles
मोदी जी नये भारत के दिव्यदर्शी हैं – संजय शेरपुरिया
September 17, 2022