इलाहाबाद: इलाहाबाद के नजदीक कौशांबी जिले में जहरीला जाम का मामला सामने आया है। कोखराज थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि चारों मृतक रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले दिहाड़ी मजदुर थे। पुलिस ने शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। वहीं, इस मामले में आबकारी विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात चारों मजदूर कानपुर के चकेरी रेलवे ट्रैक पर स्लीपर बिछाने का काम कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद उन्होंने पास के ठेके में शराब पी। इसके बाद वे पैसेंजर ट्रेन से कौशांबी वापस लौट रहे थे। इस दौरान ट्रेन में भी उन्होंने शराब पी थी। इसके बाद अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। इस बीच मजदूर महेंद्र (26) मजदूर की मौत हो गई। बाकी तीन मजदूरों की मौत कौशांबी के अस्पताल में हुई। बताया जाता है कि सभी मृतक कौशांबी सिराथू के बिदनपुर गांव के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने चकेरी स्टेशन के किस ठेके से शराब खरीदी थी। डीआईजी का कहना है कि मामले की पड़ताल के लिए टीम बनाई गई है। उन्हें कानपुर के चकेरी थाना भेजा गया है। जहरीली शराब बेचने वालों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।