स्पोर्ट्स

जहीर के साथ खेलना चाहते हैं अनेक युवा खिलाड़ी: द्रविड़

नई दिल्ली (एजेंसी)। पांच अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल-10 में दिल्ली डेयरडेविल्स अच्छी शुरूआत करेगी। द्रविड़ पालम विहार स्थिति दिल्ली डेयरडेविल्स अकादमी में प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने यहां कहा कि ”मैं खुद इस दौर से गुजरा हूं इसलिए नई प्रतिभाओं को देखना मुझे उत्साहित करता है।’’

उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों के पास खेल और मैच परिस्थति के संबंध में हमेशा सवाल होते हैं। यहां द्रविड़ ने कहा कि टीम में अनेक युवा खिलाड़ी हैं, इसलिए हमें जहीर खान की आवश्यकता है क्योंकि वो ड्रेसिंग में अच्छी जानकारी और अनुभव लेकर आते हैं। कई युवा खिलाड़ी जहीर के साथ खेलना चाहते हैं क्योंकि वह उनके लिए प्ररेणास्त्रोत हैं। बहरहाल ज्यां पॉल डयूमिनी और क्विंटन डी कॉक के टीम में नहीं होने के बावजूद द्रविड़ को टीम के युवा खिलाड़ियों से खासी उम्मीदें हैं। इसलिए द्रविड़ कहते हैं कि उनके पास सैम बिलिंग्स, करुण नायर, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, आदित्य तारे, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिनसे बेहतर खेल की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button