दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: भारत के बायें हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर कहा कि जहीर आज संन्यास की घोषणा करने वाले है। संन्यास के बाद के करियर के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं। उम्मीद है कि वह अभी आईपीएल में खेलते रहेंगे। जब मैं वर्ष 2002 के इंग्लैंड दौरे पर टीम का मैनेजर था तब से ही जहीर मेरे पसंदीदा गेंदबाज रहे हैं। 37 वर्षीय जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 3 अक्टूबर 2000 को नैरोबी में केन्या के खिलाफ वनडे मैच के जरिए की थी। उन्होंने पहला टेस्ट नवंबर 2000 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। भारत के सफलतम गेंदबाजों में शुमार जहीर ने 15 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 92 टेस्ट मैचों में 32.94 की औसत से 311 विकेट लिए। वहीं उन्होंने वनडे के 200 मैचों में 282 विकेट और 17 ट्वंटी 20 मैचों में 17 विकेट झटके। उन्होंने 169 प्रथम श्रेणी मैचों में 672 शिकार किए।