स्पोर्ट्स

जहीर-द्रविड़ की नियुक्ति पर प्रशासनिक समिति ने लगाई रोक

टीम इंडिया के नए कोच की नियुक्ति के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जहीर खान और बैटिंग कन्सल्टेंट के रूप में नियुक्ति का मामला फंसता ही जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को दोनों की नियुक्ति पर सीओए ने रोक लगा दी गई है जिसपर अंतिम फैसला 22 जुलाई को लिया जाएगा।
 
जहीर-द्रविड़ की नियुक्ति पर प्रशासनिक समिति ने लगाई रोक

2009 में एक आतंकी की अंडरवियर में इससे लगी थी आग

दोनों की नियुक्ति के कारण क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासनिक समिति के बीच विवाद की स्थिति खड़ी हो गई थी। सीओए का मानना था कि सीएसी ने अपने अधिकार से बाहर जाकर सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की है। ऐसे में मामले में पेंच फंसने की संभावना जताई जा रही थी और अंततः ऐसा ही हुआ।  

विनोद राय ने इस पर सफाई देते हुए कहा, जो सुझाव दिए गए गए हैं उनपर अमल करना सीओए का काम है। इसलिए सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति हेड कोच के साथ सलाह मशवरे के बाद ही होनी चाहिए। इसके बाद विनोद राय ने कहा, टीम में तीन  नियुक्तियां बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के लिए हुई हैं। हमें उनके बारे में चर्चा करनी होगी और ये सुनिश्चित करनी होगा कि उनकी पद पर काम करने की इच्छा  है या नहीं। साथ ही मामले की कॉन्फिल्क्ट ऑफ इन्ट्रेस्ट के नजरिए से भी जांच करनी होगी। 

For further coaches&others, must hv discussion with Ravi Shastri. Then we set up a committee of Diana,Acting Pres,Secy&CEO as Convener:V Rai pic.twitter.com/edD7AefvdI

Recommendation has been made which COA has to act upon which will be done in consultation with head coach: V Rai on Rahul Dravid&Zaheer Khan

Recommendation has been made which COA has to act upon which will be done in consultation with head coach: V Rai on Rahul Dravid&Zaheer Khan

3 core appointments batting,fielding&bowling decided. Hv to consult them, ensure their willingness&see there’s no conflict of interest:V Rai

 

Related Articles

Back to top button