नई दिल्ली: जाकिर नाईक के मामले को भारत सरकार ने गंभीरता से लिया है । गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जाकिर के भाषणों पर सरकार की नजर है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से समझौता नहीं करेंगे। जाकिर नाईक के विवादों में आने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से यह पहला बयान है। इससे पहले संकेत मिले हैं कि भड़काऊ भाषण के आरोप में विवादों में घिरे इस्लाम के प्रचारक जाकिर नाईक की जल्द गिरफ्तारी सकती है हो। इस्लाम के प्रचार प्रसार के नाम पर भड़काऊ भाषण देने वाले जाकिर नाईक पर जल्द शिकंजा कसता जा रहा है। जाकिर नाईक अभी देश से बाहर हैं उनके वतन लौटने पर गिरफ्तारी हो सकती है। पेशे के डॉक्टर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के प्रमुख जाकिर नाईक ने अपने पुराने बयानों सफाई देने के बदले नया बयान जारी किया है।
वेंकैया ने दिए जाकिर नाईक के खिलाफ कार्रवाई के संकेत
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम। वेंकैया नायडू ने गुरुवार को मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाईक के भाषणों को आपत्तिजनक बताते हुए संकेत दिया कि सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। नायडू ने कहा, “गृह मंत्रालय सबका विश्लेषण करेगा।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नाईक के भाषण ‘आपत्तिजनक’ हैं। विवादित धर्म प्रचारक जाकिर नाईक हाल में फिर सुर्खियों में आए। जब खुलासा हुआ कि ढाका के चर्चित कैफे पर एक जुलाई को हमला करने वाले आतंकियों में दो उसके भाषणों से प्रेरित हुए थे। मारे गए आतंकियों में शामिल बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेता का पुत्र रोहन इम्तियाज ने पिछले साल फेसबुक पर जारी एक संदेश में पीस टीवी के धर्म प्रचारक नाईक का हवाला दिया था, जिसमें नाईक ने कहा है, “सभी मुसलमानों से आतंकी बन जाने का आग्रह कर रहा हूं। “