राज्यराष्ट्रीय

जाकिर नाइक के खिलाफ NIA ने मामला किया दर्ज, 10 ठिकानों पर छापेमारी

सरकार कर सकती है जाकिर नाइक की संस्था का लाइसेंस रद्द

zakir-naik-1विवादित मुस्लिम इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एनआईए ने शनिवार को जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के मुंबई स्थित 10 ठिकानों पर छापे मारे हैं। साथ ही गृहमंत्रालय ने इनकी संस्था पर 5 साल का बैन लगा दिया है और पुलिस ने दफ्तर के सामने नटिस चिपका दिया है। गौरतलब है कि जाकिर नाइक पर धर्म के आधार पर वैमनस्यता और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। सरकार ने आईआरएफ पर लगाये गए प्रतिबंध को उचित ठहराते हुए कहा है कि जाकिर नाइक ओसामा बिन लादेन का गुणगान करता था और कहता था कि प्रत्येक मुस्लिम को आतंकवादी होना चाहिए। वह यह भी दावा करता था कि यदि इस्लाम वास्तव में चाहता तो 80 प्रतिशत भारतीय हिंदू नहीं रहते। इसके अलावा उनकी संस्था पर बिना अनुमति के विदेशों से चंदा लेने का भी आरोप है।गृहमंत्रालय ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आतंकवाद रोधी अधिनियम के तहत जाकिर नाइक के खिलाफ मामाला दर्ज कर लिया है। एनआईए के डीजी ने मीडिया से कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। आगे के लिए सबूतों के लिए छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए नाइक को बुलाया जा सकता है। फिलहाल वह अभी भारत से बाहर मलेशिया में रह रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button