ज्ञान भंडार

जाखड़  की चुनौती, नोटबंदी से किसको फायदा हुआ?

लुधियाना- भोआ (पठानकोट) : पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान और गुरदासपुर उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली को चुनौती देते हुऐ यह सूचना सामने लाने के लिए कहा है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के साथ वास्तव में किस को फायदा हुआ है। भोआ क्षेत्र में कांग्रेसी वर्करों की मीटिंगों को संबोधन करते हुए जाखड़ ने नोटबंदी के प्रभाव बारे स्पष्टीकरण जेतली से मांगा है जो गुरदासपुर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया की चुनाव मुहिम आरंभ करने जा रहे हैं। श्री जाखड़ ने चुनौती देते हुए कहा है कि जेतली को यहाँ आने दें और लोगों को यह बताये कि अम्बानियों और अडानियोंं के अलावा नोटबंदी का लाभ किस -किस को पहुँचा है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान जाखड़ ने पूर्व प्रधान मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह द्वारा नोटबंदी के सम्बन्ध में उस समय दी चेतावनी को भी याद किया जिस में उन्होंने कहा कि था इससे जी.डी.पी. दो प्रतिशत तक गिर जायेगा जिसका सीधा तात्पर्य यह था कि इससे 4 करोड़ नौकरियाँ छिन जाएंगी। उन्होंने कहा कि मोदी के शासन दौरान आम आदमी को तीन समय की रोटी के लिए बुरी तरह संघर्ष करना पड़ रहा है जबकि सिर्फ कॉर्पोरेट ही इस साल दिवाली बनाऐंगे।
जाखड़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मंडी में तेल की कीमतें गिरने से केंद्र सरकार ने तीन सालों में 9 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें से सिर्फ कॉर्पोरेट को ही रियायतों नहीं देनीं चाहिए बल्कि केंद्र द्वारा एक लाख करोड़ रुपए पंजाब को देने चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब एक सरहदी सूबा है परन्तु फिर भी केंद्र सरकार द्वारा रियायतें अन्य सूबों को दीं जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार की पंजाब विरोधी नीतियां चलतीं रही तो कोई भी उद्योग यहां नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे सूबों को केंद्र द्वारा रियायतें दीं गई हैं परन्तु पंजाब को इनसे इन्कार किया जा रहा है। श्री जाखड़ ने माँग की कि यू.पी.ए. सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा स्कीम केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उचित ढंग से लागू की जाये। क्षेत्र के समूचे विकास को यकीनी बनाने के लिए जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार सूबे के लोगों को प्राथमिक सुविधाएं यकीनी बनाने के लिए सख्त यत्न कर रही है। सरकार द्वारा पीने वाला साफ पानी और बढिय़ा सडक़ों के लिए भी यत्न आरंभ किये हुए हैं। श्री जाखड़ ने बादल सरकार दौरान इस इलाके की हद से -अधिक बुरी सडक़ो का भी जिक्र किया क्योंकि उस शासन दौरान इस क्षेत्र की सडक़ोंं की ओर भी ध्यान नहीं था दिया गया। उन्होंने कहा कि बादलों ने सात तारा होटल बनाने के लिए करोड़ो रुपए खर्च किए परन्तु पंजाब में बुनियादी सुविधाओंं को अनदेखा किया। उन्होंने कहा कि अकाली इस क्षेत्र में सडक़ें बनाने में नाकाम रहे हैं और इस क्षेत्र के 25 किलोमीटर के घेरे में कोई भी कारखाना नहीं है।

Related Articles

Back to top button