फीचर्डराष्ट्रीय

जाट आंदोलन : रोहतक में हिंसक हुआ प्रदर्शन, सोनीपत में भी लगा कर्फ्यू

curfew-in-haryana_650x400_41455956644दस्तक टाइम्स एजेंसी/रोहतक: हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जींद के बूढ़ा खेड़ा रेलवे स्टेशन को आग लगा दी गई है, वहीं सोनीपत में भी अब कर्फ्यू लगा दिया गया है।
 
  •  रोहतक जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। भारतीय सेना शीघ्र ही ऑपरेशन शुरू करेगी। वहीं, कई जगह हिंसक वारदात हो रही हैं। पेट्रोल पंप, दुकानों में आग लगा दी गई है इसके साथ ही एक कम्यूनिटी हॉल को भी फूंक दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वालों की संख्या 15 हज़ार से भी ज्यादा है, वहीं सेना के जवान 150 भी नहीं है।
  • दिल्ली युनिवर्सिटी में जाट आरक्षण पर प्रदर्शन किया जा रहा है। उधर आंदोलनकारियों ने टिकरी बॉर्डर पर ट्रकों में आग भी लगा दी है।
  • आंदोलन की वजह से रेलवे को अब तक 200 करोड़ का नुकसान हो चुका है और तकरीबन 600 मुसाफिर और मालगाड़ियों पर असर पड़ा है। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी है कि डेढ सौ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जुलाना, डिंगल समेत चार रेलवे स्टेशन को जलाया गया है। पंजाब, हरियाणा, जम्मू और पंजाब का रुट पूरी तरह ठप्प है। इस रुट पर चलने वाली ट्रेनें रविवार सुबह दस बजे तक रद्द कर दी गई है।
  • हरियाणा के कई शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दूध, पेट्रोल और डीज़ल की भारी कमी हो गई है। रोहतक के डीसी डीके बेहेरा ने आदेश जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि 30 मिनट में घरों के अंदर चले जाएं और बाहर न निकलें।
  • नौकरी में आरक्षण को लेकर हरियाणा में जाट आंदोलन हिंसक हो गया है। रोहतक में विधायक मनीष ग्रोवर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उग्र भीड़ ने शुक्रवार को विधायक के कैंप ऑफिस में आग लगा दी थी। विधायक ग्रोवर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
  • अभी तक हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है और 60 से ज़्यादा लोग घायल हैं। रोहतक और भिवानी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और कर्फ़्यू लगा दिया गया है। यही नहीं दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
  • वहीं पानीपत, कैथल, जींद, हिसार, सोनीपत और झज्झर में धारा 144 लगा दी गई है। हालात को काबू करने के लिए इन सभी आठ ज़िलों में सेना तैनात कर दी गई है। झज्झर में 8 से 10 हज़ार लोग पंचायत कर रहे हैं।
  • रोहतक में जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने रास्तों को ब्लॉक किया हुआ है और इसी वजह से सेना को नीचे उतरने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ा।
  • मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। शुक्रवार को हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के स्कूल इंडस पब्लिक स्कूल में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी जिसके बाद शनिवार को उनके परिवार को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
  • होटल, मॉल और दुकानों में भी लूटपाट और तोड़फोड़ की गई है। यहां तक की उपद्रवियों ने शुक्रवार को एक बंदूक की दुकान और एटीएम मशीन को भी लूट लिया था। हालात बिगड़ते देख रोहतक समेत आठ ज़िलों में स्कूलों को बंद रखने का फ़ैसला किया गया है।
  • इधर बहादुरगढ़ में भी में भी हालात को काबू में रखने के लिए सीआपीएफ़ की तैनाती की गई है। यहां लोगों ने कई जगह सड़कों को जाम कर दिया है, जिससे आम जनता को ख़ासी परेशानी हो रही है।
  • इधर कैथल में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के सांसद राज कुमार सैनी के घर पर पथराव किया। पुलिस का कहना है कि क़रीब पचास लोग इसमें शामिल थे। इस दौरान आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। सैनी ने जाटों को आरक्षण देने को लेकर आपत्ति जताई थी।

Related Articles

Back to top button