जाति धर्म से ऊपर उठकर काम करती है विद्यार्थी परिषद : स्वाती सिंह
लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित कन्वेंशन सेन्टर के सभागार में शनिवार को प्रान्त छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री स्वाती सिंह थी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जाति व धर्म से ऊपर उठकर छात्र व राष्ट्रहित में काम करती है। अभाविप छात्र-छात्राओं में मैं, मेरा परिवार और मेरा कैरियर से ऊपर उठकर देश के लिए जीने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि अभाविप सबसे बड़ा छात्र संगठन है। भगिनी निवेदिता, महारानी लक्ष्मीबाई जैसे तमाम महिलाओं जिन्होंने देश के लिए काम किया, उनसे प्रेरणा लेने का काम विद्यार्थी परिषद करती है।
अभाविप के क्षेत्र संगठन मंत्री रमेश गरिया ने कहा कि इस वर्ष विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं को भारी संख्या में पूर्ण कालिक प्रचारक के रूप में भेजने का काम किया है। अभाविप ने सभी जिलों में सम्मेलन, कोचिंग सेन्टरों व महाविद्यालयों में बैठक का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेशभर से आयी छात्राओं ने महिला उत्थान आदि विषयों पर चर्चा करते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका दिखे इस पर विचार किया गया। अभाविप के प्रान्त संगठन मंत्री सत्यभान भदौरिया ने कहा कि देश की सीमाओं पर सैनिक जख्मी होते हैं तो उनके लिए देश की छात्राओं को भी चिन्ता करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस लिए विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता बहनें सीमा पर तैनात जवानों के लिए जरूरत पड़ी तो रक्त देने का काम भी करेंगी। अभाविप के कार्यकर्ता दुनिया के किसी भी क्षेत्र में पढ़ने के लिए या व्यवसाय के लिए जायें लेकिन देश पर संकट के समय जब जरूरत पड़ेगी तो वह सामने आयेंगे। व्यक्ति निर्माण के माध्यम से समाज निर्माण के कार्य में अभाविप लगी है।
अभाविप की पूर्ण कालिक पण्डित सोनी शर्मा ने कहा कि भगिनी निवेदिता के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 28 अक्टूबर के दिन प्रातः 07 बजे सभी जिला केन्द्रों पर अभाविप छात्रा दौड़ का आयोजन करेगी। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी.सिंह ने कहा कि अभाविप दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। सम्मेलन में 15 प्रस्ताव भी पास किये गये। इस मौके पर अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह, अभाविप के मानस, विभाग संगठन मंत्री अभिलाष, डा. शिवकुमार,विवेक सिंह मोनू और नेहा सिंह,मुक्ता, ईश दीप कौर,दामिनी,रानी,आकांक्षा और मनप्रीत समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।