राज्य
जानकारी लेने के बहाने गैस एजेंसी में घुसे 3 युवक, पिस्टल दिखाकर लूटे डेढ़ लाख रुपए
रोहतक।रोहतक के महम कस्बे में एक गैस एजेंसी के काउंटर से तीन लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। एक लुटेरे ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दो ने कपड़े से मुंह ढक रखा था। लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महम पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कारगिल शहीद के नाम है गैस एजेंसी…
– रोहतक के महम कस्बे में बीडीपीओ कार्यालय के पास कारगिल शहीद के नाम से गैस एजेंसी है। दोपहर करीब एक बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए।
ये भी पढ़े: जींद में प्राइवेट बस संचालकों और रोडवेज के बीच फिर टकराव, दोनों बैठे धरने पर
– एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दो ने मुंह से कपड़ा ढक रखा था। इन युवकों ने नए गैस कनेक्शन के बारे में पता किया। इसके बाद दूसरे युवक ने पीने के पानी के बारे में पूछा और कैबिन के अंदर घुस गया। जबकि इसी दौरान तीसरे युवक ने पिस्तौल निकाल ली और मेज के ऊपर से कूदकर काउंटर के पास पहुंच गया।
– काउंटर से पैसे निकालकर बैग में डाल लिए। इसके बाद वे तीनों बाइक पर सवार होकर हिसार की ओर फरार हो गए।
– सूचना महम पुलिस को दी गई। पुलिस गैस एजेंसी पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चैक की। तीनों युवकों की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि युवकों की पहचान नहीं हो पाई। महम पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।