व्यापार

जानिए आज दिन-भर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआ

Galaxy S8+ का 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज वैरिएंट कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती कर दी है. Samsung Galaxy S8+ का 128GB स्टोरेज वैरिएंट जून में भारत में 74,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब ये स्मार्टफोन सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर 70,900 रुपये में उपलब्ध है. यानी कंपनी ने एक महीने में ही 4,000 रुपये की कटौती की है. इस ऑफर को फ्लिपकार्ट पर भी देखा जा सकता है.

जानिए आज दिन-भर टेक की दुनिया में क्या-क्या हुआTRAI की तैयारी, अब 2 रुपये में लें सकेंगे इंटरनेट का मजा!

टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) भारत में पब्लिक वाई-फाई सुविधा देने की योजना पर काम कर रहा है. इन वाई-फाई हॉटस्पॉट्स को पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के नाम से जाना जाएगा. ये PDO फोन बूथ की तरह ही होंगे. इस पॉयलट प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए TRAI ने कंपनियों को आमंत्रित किया है. इन वाई-फाई के प्लान्स शुरुआत में 2 रुपये से लेकर 20 रुपये तक होंगे. TRAI का कहना है कि इससे भारत के लोगों को आसानी से सस्ता इंटरनेट उपलब्ध होगा और नेटवर्क से लोड भी कम हो जाएगा.

करीब 1.60 लाख रुपये में लॉन्च हुआ Nokia 3310 का ये खास एडिशन

Nokia 3310 (2017) इस साल का सबसे चर्चित फोन है. अब ये फिर से चर्चा में है वजह है फिर से इसका नया अवतार. Nokia 3310 का पुतिन-ट्रंप समिट एडिशन जिसे G20 इंटरनेशनल फोरम में यूएस और रूस के राष्ट्रपतियों के मीटिंग के सम्मान में तैयार किया गया है. ये प्रीमियम फोन अब $2,468 (लगभग 1.60 लाख रुपये) में सेल के लिए उपलब्ध है.

GST इफेक्ट: भारत में 1 करोड़ रुपये तक कम हुई इस सुपरकार की कीमत

GST लागू होने के बाद से लग्जरी कारों की कीमत में कटौती देखी गई थी. GST के बाद से मुंबई में रह रहे फ्यूचर सुपरकार, लग्जरी कार और SUV के मालिकों जिन्हें बड़ी मात्रा में रोड टैक्स का भुगतान करना होता था. अब उन्हें नहीं करना होगा. क्योंकि रोड टैक्स की कैपिंग 20 लाख रुपये तक हो गई है.

70 फीसदी बढ़ी Xiaomi के स्मार्टफोन की बिक्री

चीन की टेक्नोलॉजी दिग्गज Xiaomi ने शुक्रवार को बताया कि साल 2017 की दूसरी तिमाही के दौरान उसने कुल 2.31 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की है जो कि पिछली तिमाही की तुलना में 70 फीसदी अधिक है.

Related Articles

Back to top button