भारतीय समाज में हर घर में अगबत्ती का इस्तेमाल पूजा के दौरान किया जाता है. पर क्या आपको पता हैं कि जिस अगरबत्ती का इस्तेमाल आप भगवान् को प्रसन्न करने के लिए करते है उसका धुंआ सिगरेट के धुंए से भी ज़्यादा खतरनाक होता है.
आइए जानते है अगरबत्ती से होने वाले नुक़्सानो के बारे में-
1-अगर बत्ती बनाने के लिए कार्बनमोनोऑक्साइड का इस्तेमाल किया जाता है. कार्बनमोनोऑक्साइड हमारे फेफड़ों नुकसान पहुंचाने का काम करता है.अगर बत्ती के धुएं से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.
ये भी पढ़े: अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए खाये ये पौष्टिक आहार
2-अगर आप ज़्यादा देर तक अगरबत्ती के धुंए के संपर्क में रहते है तो सांस से जुड़ी तकलीफो का सामना करना पड़ सकता है. अगरबत्ती में मौजूद नाइट्रोजन और सल्फर डाईऑक्साइड गैस अस्थमा और सीओपीडी जैसी बीमारियों को न्योता दे सकते है.
3-अगरबत्ती के धुएं से ब्रेन सेल्स को बहुत नुकसान पहुँचता है. जिसके कारन माइग्रेन और सिरदर्द जैसी समस्ये होने की सम्भावना होती है.
4-रोज सुबह शाम अगरबत्ती के धुंए के संपर्क में रहने से हार्ट सेल्स धीरे-धीरे सिकुड़ने लगते है. जिसके कारन हार्ट अटैक की भी सम्भावना हो सकती है.